नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान साथ में एक इवेंट में आए जहां तीनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे के साथ मस्ती की बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी खूब बात की। इसी दौरान सलमान ने जहां शाहरुख के बेटे आर्यन की तारीफ की, वहीं शाहरुख ने भी सलमान को लेकर एक विश की जिसे सुनकर सब हंसने लगे।सलमान ने की आर्यन की तारीफ दरअसल, सलमान, शाहरुख के बेटे आर्यन की वेब सीरीद ज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ करते हैं। वह बोलते हैं कि आर्यन ने वेब शो बनाया द बैड्स ऑफ बॉलीवुड। इस सीरीज ने काफी अच्छा किया। तो उकी परवरिश भी वही है। मैं तो उन्हें कैमरे के सामने देखना पसंद करूंगा, और एक बेहद गंभीर पिता के रूप में और जैसा कि मैंने पहले कहा कि आर्यन अगर उन्हें हरा पाएंगे तो वह सबसे ज्यादा खुश होंगे।शाहरुख क्या बोले इस पर शाहरुख भी मस्ती करते हुए बोलते...