नई दिल्ली, जून 24 -- कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन लेकर आ गए हैं। शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम भी हो रहा है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। शो के पहले गेस्च सलमान खान थे। इस शो के अब अनसीन फुटेज को कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है और इस दौरान सलमान ने करीना कपूर के बाथरूम में उनके पोस्टर पर भी बात की और बताया कि कैसे उनके बाद करीना ने किस दूसरे एक्टर का पोस्टर लगाया।किसका लगाया था करीना ने पोस्टर कपिल ने दरअसल, सलमान से पूछा कि क्या उनका पोस्टर कभी किसी अजीब जगह पर लगा है तो उन्होंने कहा, कई साल पहले मैंने सुना कि करीना कपूर के बाथरूम में मेरा पोस्टर था। मुझे उनके घर पर पोस्टर दिखाया गया तब शायद वह 8 या 9 साल की थीं। लेकिन जैसे ही वह 15-16 साल की थीं मेरे पोस्टर को राहुल रॉय के पोस्टर से रिप्लेस कर दिया...