नई दिल्ली, अगस्त 17 -- साल 2002 में आई फिल्म जानी 'दुश्मन - एक अनोखी कहानी' सुपर फ्लॉप रही थी। फिल्म को IMDb पर 2.8 रेटिंग मिली थी, राजकुमार कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में 18 करोड़ रुपये की लागत आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर आदित्य पंचोली, मनीषा कोइराला, अरशद वारसी, रजत बेदी और सिद्धार्थ ने अहम किरदार निभाए थे। इन सभी एक्टर्स ने कॉलेज स्टूटेंड का रोल प्ले किया था और ज्यादातर एक्टर्स की उम्र 35 से 40 के बीच थी।सलमान खान को करना था यह रोल कम लोग जानते हैं कि सलमान खान को सोनू निगम वाला किरदार ऑफर किया गया था। सलमान खान को यह किरदार पसंद आया था और वह सनी देओल के साथ इस काम करने के लिए सुपर एक्साइटेड थे। लेकिन क्योंकि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे और उनके पास डेट्स का इश्यू था, ऐसे में सलमान खान ने यह मूवी नहीं...