नई दिल्ली, जुलाई 4 -- सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम एक समय पर काफी चर्चा में रहा था। दोनों के रिलेशन की काफी खबरें आती थीं और फिर उनके अनबन की खबरें भी चर्चा में थीं। सलमान और ऐश्वर्या ने साथ में फिल्म हम दिल दे चुके सनम फिल्म की थी। फिल्म में ऐश्वर्या की मां का किरदार स्मिता जयकर ने निभाया था जिन्होंने अब शूटिंग के दौरान के ऐश्वर्या और सलमान के बॉन्ड को लेकर बात की।फिल्म के दौरान प्यार हुआ स्मिता ने फिल्मीमंत्रा मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि शूट के दौरान कास्ट बैठकर साथ में अंताक्षरी खेलते थे। सलमान और ऐश्वर्या के लव अफेयर को लेकर स्मिता ने कहा, 'हां दोनों को वहीं प्यार हुआ। उनका अफेयर वहीं शुरू हुआ और इससे फिल्म को भी मदद मिली। दोनों का रोमांस उनके चेहरे पर साफ दिखता था।'सलमान को लेकर बोलीं सलमान को लेकर स्मिता ने कहा, 'सलमान ब...