नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और ऋतिक रोशन दोनों ही इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स हैं और अपनी शानदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। टाइगर और कबीर को स्क्रीन पर देखना इनके फैंस के लिए किसी सपने जैसा है जो एक विज्ञापन ने पूरा कर दिया है। दोनों ने हाल में एक सॉफ्ट ड्रिंक के लिए विज्ञापन शूट किया था जिसे दबंग खान ने शेयर कर दिया। ये विज्ञापन जैसे ही फैंस ने अपने सोशल मीडिया फीड पर देखा, एक्टर के कमेंट सेक्शन में जैसे बाढ़ आ गई हो। बड़े पर्दे के टाइगर और कबीर को इस विज्ञापन में अपना डर का सामना करते देखा जा सकता है। सलमान खान और ऋतिक रोशन ने विज्ञापन को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम वो हैं जो डर को डराते हैं।' दोनों को विज्ञापन में साथ देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्र...