नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर पनवेल स्थित फार्महाउस पर एक शानदार पार्टी की। इस पार्टी में देश के कई जानेमाने चेहरे पहुंचे। सलमान खान की पार्टी में सिलेब्स के खास ओरी भी पहुंचे। ओरे ने सलमान खान की बर्थ डे पार्टी के लिए एक खास टी-शर्ट पहनी। यहां पर ओरी ने क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ तस्वीर क्लिक कराई। एमएस धोनी संग ओरी की तस्वीर अब वायरल हो रही है।खास टी-शर्ट पहनकर सलमान की पार्टी में पहुंचे ओरी सलमान की बर्थ डे पार्टी में ओरी जो टी-शर्ट पहनकर पहुंचे उसमें सलमान खान की तस्वीर छपी हुई थी। इस तस्वीर में सलमान खान का तेरे नाम वाला लुक नजर आ रहा था। वहीं, सलमान सिगरेट पीते दिख रहे हैं। उस तस्वीर पर लिखा है- ब्रैट। View this post on Instagram A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

एमएस धोनी समेत बा...