नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- सलमान खान ने साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में सलमान के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर राजीव वर्मा को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। आज भी राजीव को सलमान के पिता के रूप में ही पहचाना जाता है। एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया और बच्चन परिवार के साथ बहुत ही खास रिश्ता रखते हैं। राजीव और बच्चन परिवार को कई मौकों पर साथ देखा गया है।बच्चन परिवार से रिश्ता बॉलीवुड में राजीव वर्मा का नाम उन एक्टर्स में लिया जाता है, जिन्होंने छोटे लेकिन यादगार किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। आर्किटेक्ट से एक्टर बने राजीव ने थिएटर से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में कई यादगार फिल्मों में शानदार काम किया। राजीव वर्मा ने फिल्म मैनें प्यार किया के अलावा हम दिल दे चुके स...