मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ/मुजफ्फरनगर। छपार में हाईवे पर युवक की गोली मारकर हत्याकर शव को सड़क किनारे फेंकने के मामले में मेरठ के पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह एक युवक का शव हाईवे पर बिजोपुरा गांव कट के पास मिला था। देर रात शव की शिनाख्त सलमान पुत्र अनवर निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट मेरठ के रूप में हुई थी। छपार पुलिस की सूचना पर परिजन रात में ही थाना छपार पहुंच गए। भाई नौशाद ने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की। नौशाद ने छपार थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के रहने वाले कालिया महराज, इरफान, उसके दोस्त मोहम्मद अली व नईमुद्दीन और फाजिल निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट मेरठ ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या की है। छपार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नौशाद में बता...