मेरठ, अप्रैल 9 -- मेरठ के सलमान की मुजफ्फरनगर के छपार में चार अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 5 अप्रैल को लाश मिली थी। सलमान की पत्नी और दोनों बच्चे घटना से बाद से लापता हैं। लिसाड़ी गेट पुलिस को शिकायत की गई है। लिसाड़ी गेट निवासी सलमान का आपराधिक इतिहास था। इसी महीने सलमान ने कुछ लोगों पर फायरिंग की थी, लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मेरठ पुलिस सलमान के पीछे थी और 4 अप्रैल की रात सलमान की छपार क्षेत्र में हत्या कर दी गई। सलमान के भाई नौशाद की ओर से छपार थाने में कालिया मेहराज, फाजिल, इरफान, मोहम्मद अली और नईमुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मंगलवार को लिसाड़ी गेट थाने सलमान के भाई नौशाद, सरफराज और शहजाद पहुंचे। बताया सलमान की पत्नी शुमाईला, 6 साल का बेटा आफान और 3 साल की बेटी आफिया घटना के बाद से लापता हैं। शुम...