नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। उनके इस खास दिन पर फैंस को तोहफा मिला। सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज किया गया। सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर जैसे ही सामने आया, हर कोई उसकी चर्चा करने लगा। लोगों को सलमान खान की फिल्म का टीजर काफी पसंद आया। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं उन्हें टीजर देखर गेम ऑफ थ्रोन्स की याद आ गई।क्यों हो रही गेम ऑफ थ्रोन्स से तुलना? फिल्म के टीजर में देखने को मिला, सलमान खान एक डंडे को तलवार की तरह लिए खड़े हैं, मजबूती से खड़े हुए और अपने दुश्मनों से लड़ने को तैयार। इस सीन ने बहुत से लोगों को गेम ऑफ थ्रोन्स की याद दिला दी। लोगों को गेम ऑफ थ्रोन्स की आइकॉनिक बैटल ऑफ बास्टर्ड्स याद आ गई है, जहां जॉन स्नो तलवार लेकर खड़े हैं और दुश्मन उनकी तरफ अटैक के लिए बढ़...