नई दिल्ली, जनवरी 30 -- सलमान खान और संजय दत्त ने कई फिल्में साथ कीं। ये फिल्में दर्शकों को खूब पसंद भी आईं। चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में संजय दत्त और सलामन साथ नजर आए थे। पर क्या आप जानते हैं कि संजय दत्त और सलमान खान की एक ऐसी भी फिल्म है जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। आज हम पहचान कौन में आपको संजय दत्त और सलमान खान की उसी फिल्म के बारे में बताएंगे। इस फिल्म को दिवंगत डायरेक्टर मुकुल आनंद डायरेक्ट कर रहे थे।40 पर्सेंट शूट हो चुकी थी संजय और सलमान की फिल्म क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था दस। दस एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान के अलावा शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका नजर आने वाली थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की करीब 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी ...