मेरठ, अगस्त 31 -- लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले युवक ने सलमान ऑडी नाम के दबंग पर अपने तीन लाख रुपये हड़पने और भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। उज्जवल गार्डन निवासी शहजाद शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। शहजाद ने बताया चार माह पहले उसने क्षेत्र के रहने वाले अजहरुद्दीन उर्फ सलमान बॉडी को एक प्लॉट की एवज में तीन लाख बयाना दिया था। आरोप है सलमान ऑडी ने अब तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। शहजाद ने जब रुपये मांगे तो सलमान ऑडी ने अपने साले साद से इरशाद के खिलाफ हमले का झूठा मुकदमा दर्ज कराया। शहजाद का आरोप है कि अब सलमान ऑडी शहजाद और उसके भाई इरशाद को एक और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मामले में सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

हिंदी...