गुमला, जनवरी 14 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड के आदर पंचायत के सलगी अंबाटोली स्थित नदी पर बन रहे पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पुल केवल पांच फीट चौड़ा और पांच फीट ऊंचा बनाया जा रहा है,जबकि प्राक्कलन में पुल की चौड़ाई और उंच्चाई अधिक है।ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग हरडूबा,पीढापत्थर, सलगी और सेरेंगदाग समेत करीब 4-5 गांवों को जोड़ता है। पूर्व में पुल न होने के कारण बरसात में मरीजों को खाट में उठाकर पहाड़ पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ता था। स्कूली बच्चों को भी घंटों बाढ़ उतरने का इंतजार करना पड़ता था। उनका कहना है कि यदि इसी तरह छोटा पुल बनाया गया तो बाढ़ के समय यह सुरक्षित नहीं होगा और समस्या जस की तस बनी रहेगी।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया ...