जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर ट्रेनों का ठहराव के लिए ग्रामीण आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। एक तरफ 23 नवंबर को संयुक्त ग्राम समन्वय समिति ट्रेनों को फिर से ठहराव देने की मांग पर बामनगोड़ा में बैठक करने वाली है। दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल से फिर तीन ट्रेनों का 23 से ही सलगाजुड़ी में ठहराव बंद करने का आदेश हो गया। इनमें टाटानगर से खड़गपुर और चाकुलिया की ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन के लिए बैठक में समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा समेत दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। सूचना के अनुसार, बैठक में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। चार ट्रेनों का ठहराव बंद होने से आम ग्रामीण, छात्र और मजदूर पहले से परेशान थे और अब तीन ट्रेनों के नहीं रूकने से आवागमन में दिक्कत होगी। मालूम हो क...