जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से सलगाझुड़ी केबिन पर मेमू ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीण सोमवार को धरना देंगे। इससे पूर्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जमशेदपुर काउंसिल द्वारा जिला सचिव अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में रेलवे के खिलाफ बारीगोड़ा दुर्गापूजा मैदान से सलगाझुड़ी स्टेशन तक मशाल जुलूस निकाला गया। जुलुस में शामिल सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी कर मनमानी का आरोप लगाया। सीपीआई नेता ने कहा सलगाझुड़ी में लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद करने से ग्रामीण, व्यवसायी व मजदूरों की परेशानी बढ़ गई जबकि, जमशेदपुर और घाटशिला के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। मालूम हो कि, नवंबर के दूसरे सप्ताह में रेलवे ने अचानक सलगाझुड़ी में मेमू ट्रेनों का ठ...