जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- जमशेदपुर। सलगाझुड़ी केबिन पर मेमू ट्रेनों का ठहराव बंद करने के खिलाफ सोमवार सुबह से ग्रामीणों का धरना शुरू है। ग्रामीणों के धरना को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने समर्थन दिया है जबकि दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्य दल के नेता भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने एक महीने के अंदर टाटानगर से खड़गपुर के बीच चल रही आधा दर्जन मेमू ट्रेनों का ठहराव सलगाझुड़ी में बंद कर दिया है। इससे ग्रामीण छात्रों और मजदूरों को एक से दूसरे स्थान पर जाने में दिक्कत हो रही है जबकि व्यवसाय और निर्माण कार्य भी ट्रेन नहीं रुकने से प्रभावित हुआ है। इधर, संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के राम सिंह मुंडा ने कहा कि डीआरएम मोड आर को ज्ञापन देखकर मेमू ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू कर...