जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर झारग्राम-धनबाद और झारग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेनें 16 नवंबर रविवार से अप-डाउन दोनों दिशाओं में नहीं रुकेंगी। इससे दर्जनों यात्रियों को परेशानी होगी और ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर एक बार फिर स्टेशन मास्टर कार्यालय पर हंगामे की आशंका बढ़ गई है। इन ट्रेनों का ठहराव वापस लेने का आदेश शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से जारी हुआ है। सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर टाटानगर-खड़गपुर और चाकुलिया मेमू ट्रेनों का ठहराव बंद होने के बाद पहले भी दो बार हंगामा हो चुका है। 1 और 11 नवंबर की शाम यात्रियों के विरोध को शांत करने के लिए 11 नवंबर को नांदेड-सतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन को रोकना पड़ा था, ताकि यात्री कोकपाड़ा स्टेशन पहुंच सकें। खड़गपुर रूट की ट्रेनों का ठहराव हटने पर नाराज संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के मुख्य ...