जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन मंगलवार की शाम सलगाझुड़ी केबिन पर नहीं रुकी। इससे विभिन्न स्टेशनों के सौ से ज्यादा लोग यात्रा नहीं कर सके। ट्रेन नहीं रुकने से नाराज लोगों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा कर सलगाझुड़ी स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास धरना पर बैठ गए। यात्री खड़गपुर मार्ग के लिए तत्काल ट्रेन की मांग कर रहे थे, ताकि घर पहुंच सकें। सलगाझुड़ी में हंगामे की सूचना पाकर टाटानगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत दर्जनों जवान पहुंचे। आरपीएफ ने आक्रोशित यात्रियों को शांत करा दिया। मेमू ट्रेन नहीं रुकने से नाराज यात्रियों ने लोको पायलट और गार्ड पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। सलगाझुड़ी केबिन पर ट्रेनों के ठहराव का अधिकृत आदेश नहीं है, लेकिन लगभग लोकल ट्रेनें वहां रुकती हैं। इससे सुबह-शाम दर्जनों मजदूर, छात्र व अन्य लोग खड़गपुर मार्ग के...