चक्रधरपुर, नवम्बर 16 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सलगाजुड़ी (पश्चिम केबिन) से रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव हटाने की घोषणा की है। 16 नवंबर से ये दो जोड़ी ट्रेनों का इस स्टेशन से ठहराव रद्द कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू और ट्रेन नंबर 68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 16 नवंबर से सलगाजुड़ी पश्चिम केबिन में बिना ठहराव के चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...