सहरसा, दिसम्बर 12 -- सलखुआ, एक संवाददाता। गुरुवार को नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी में बैठकर मरीजों से बातचीत की और इलाज, दवाओं की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मरीजों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए चिकित्सकों की कमी की ओर भी ध्यान दिलाया। विधायक ने प्रसूति वार्ड, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष और अस्पताल परिसर के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष असंतोष जताते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद विधायक संजय कुमार सिंह ने अस्पताल कर्मियों से संसाधनों और संचालन व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों की...