सहरसा, दिसम्बर 15 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार 16 से 20 दिसंबर तक जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पल्स पोलियो अभियान चला पोलियों की खुराक पिलायी जाएगी। इस बार प्रखंड में कुल 34,276 बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ वैषम में पी.आर 3 के अंतर्गत ओरिएंटेशन बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएमसी मनोज कुमार यादव एवं बीएचएम रमन कुमार ने अभियान की रणनीति, टीम गठन, माइक्रो प्लान से अवगत कराया। बीडीओ वीरेन्द्र कुमार ने बीएमसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अभियान में कोई भी बच्चा छूटे नहीं, सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। और जन्म से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चो...