सहरसा, दिसम्बर 17 -- सलखुआ, एक संवाददाता। बीते माह सलखुआ बाजार स्थित गुलाबमणि ज्वेलर्स दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की गई चांदी के बिस्किट और सिक्का बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार 28 नवंबर की देर रात सलखुआ बाजार स्थित वार्ड संख्या एक में गुलाबमणि ज्वेलर्स का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान से आभूषणों की चोरी कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार बिंदुभूषण कुमार उर्फ भूषण सोनी ने सलखुआ थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन में बताया गया था कि चोरों द्वारा दुकान से लगभग 60 हजार रुपये नगद, करीब 5 किलो चांदी एवं 35 से 40 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया, जिस...