लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सोनभद्र स्थित सलखन जीवाष्म पार्क जल्द ही यूनेस्को की प्राकृतिक धरोहर सूची में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड ने सलखन जीवाष्म पार्क को स्थाई सूची में शामिल करवाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह स्थल अपनी पुरातन चूना पत्थर संरचनाओं और दुर्गम भौगोलिक परिक्षेत्र के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद स्ट्रोमैटोलाइट्स (प्राचीन परतदार सूक्ष्मजीवी शैल संरचनाएं) दुनिया के सबसे पुराने और सुरक्षित जीवाश्मों में गिने जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...