संभल, नवम्बर 27 -- विकासखंड संभल के गांव सलखना में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मध्य गंगा नहर अचानक कट गई। तेज बहाव के कारण पानी खेतों में घुस गया और देखते ही देखते गांव के अधिकांश हिस्से की कृषि भूमि जलमग्न हो गई। इससे आलू, सरसों, गेहूं और गन्ने की फसलें गहरे पानी में डूब गईं। किसानों के अनुसार इस अचानक आई आपदा से लाखों रुपये की फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि उनकी फसलें विकास के महत्वपूर्ण चरण पर थीं। किसान रामपाल, खलील, प्रेमवीर और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि फसलों पर रात-दिन मेहनत कर रहे थे, ताकि अच्छी पैदावार मिल सके। कई किसानों ने इन फसलों में अपना जमा पूंजी लगाई थी। जबकि कुछ किसान कर्ज लेकर खेती कर रहे थे। अब खेतों में भरे पानी ने उनकी सारी उम्मीदें तहस-नहस कर दीं। किसानों का कहना है कि पानी खेतों में इतनी तेजी...