अररिया, जनवरी 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता जनसुनवाई के दौरान सोमवार को पहले दिन डीईओ के जनता दरबार में भी काफी कम फरियाद नजर आए। करीब डेढ़ बजे दोपहर 'हिन्दुस्तान' प्रतिनिधि डीईओ कार्यालय पहुंचे तो बाहर कुछ फरियाद बैठे थे। अंदर फरियादियों की शिकायत सुनने के साथ-साथ कर्मियों को कुछ हिदायत दे रहे थे। इसी बीच पलासी प्रखंड के मवि पकरी में कार्यरत शिक्षिका रितू विश्वास अंदर पहुंची। शिक्षिका रितू ने डीईओ को बताया कि वे अपनी च्वाइस से औरंगाबाद जिला ट्रांसफर लिया था। लेकिन अब वे वहां जाना नहीं चाहती हैं। वहां की स्थिति ठीक नहीं है। इस पर डीईओ ने कहा कि ये बात आपको पहले सोचना था। अब आपको औरंगाबाद जिले में ज्वाइन करना ही पड़ेगा। वे कुछ नहीं कर सकते। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का स्पष्ट निर्देश है। आप निर्धारित समय पर औरंगाबाद ज्वाइड कीजिएगा। अन्यथ...