सीवान, अक्टूबर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर सैयद डे के अवसर पर शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह के साथ आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत सर सैयद अहमद ख़ां को याद करते हुए ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की। कार्यक्रम में सर सैयद के विचारों पर चर्चा व देश की तरक्‍की में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। शहर के इस्माइल शहीद रोड स्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित विचार गोष्ठी में छात्रों ने सर सैयद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कौम का सच्चा रहनुमा बताया। कक्षा 6 के छात्र फारिस फिरोज़ ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद ने मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा का द्वार खोला और समाज को नई दिशा दी। विद्यालय के निदेशक प्रो. राशिद शिबली ने अपने संबोधन में कहा कि सर सै...