मऊ, अक्टूबर 23 -- मऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की तरफ से नगर क्षेत्र स्थित दारुल उलूम ब्वायज हाई स्कूल में सर सैयद दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक शिक्षित बनने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी गुड़्डू जमाली और विशिष्ठ अतिथि एएमयू अलीगढ़ के भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सालेहा जमाल, नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व सांसद सालिम अंसारी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ नदीम अख्तर ताज ने पवित्र कुरान की तिलावत से किया। इसके उपरांत इंजीनियर लियाकत अली और शहजाद खुर्रम ने सर सैयद अहमद खां पर एक शोधपत्र प्रस्तुत किया। जबकि डॉ. जहीर हसन ने सर सैयद पर कविता प्रस्तुत किया। वहीं एएमयू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के सचिव सालिम सईद ने एसोसिएशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश किया। एएमयू ओल्ड ब्वायज़ एसोसिएशन के ...