चक्रधरपुर, नवम्बर 17 -- चक्रधरपुर। सर सैयद अहमद ख़ान फाउंडेशन द्वारा सोमवार को उर्दू टाउन स्कूल हॉल में दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने किया। मौके पर शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। वहीं रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी अंशुमान शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। क्योंकि चक्रधरपुर में आये दिन सड़क हादसा हो रहा हैं। रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को रक्त की जरुरत पड़ रही हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। मौके पर शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर फरहान अंसारी, रिंकु, एसए रहमान, अनवर खान...