कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, एक संवाददाता कोशी शिविर में स्थित सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या स्मृति भवन में अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के तत्वावधान में अभियंता दिवस मनाया गया। मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग एवं जल निस्सरण विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड मुख्य अभियंता सह बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई. विनय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पूर्व सभी विभाग के अभियंताओं ने सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में अभियंताओं को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार यह जानते हुए कि देश, राज्य, शह...