रामगढ़, दिसम्बर 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। नए वर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को वेस्ट बोकारो स्थित सर दोराबजी टाटा पार्क आम नागरिकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। पार्क प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पार्क में भ्रमण के दौरान स्वच्छता, अनुशासन एवं पार्क के निर्धारित नियमों का पालन करें, ताकि सभी आगंतुक सुरक्षित एवं सुखद वातावरण में इस सुंदर पार्क का आनंद ले सकें। यह पहल शहरवासियों को हरियाली, स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच समय बिताने का अवसर प्रदान करेगी। उक्त जानकारी टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग की ओर से साझा की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...