रामगढ़, अगस्त 27 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने बुधवार को अपने पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा की 166वीं जयंती मनाई। सर दोराबजी टाटा पार्क में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जहां अनुराग दीक्षित (जनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीजन), मोहन महतो (अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन) और योगेन्द्र सिंह (सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन) ने सर दोराबजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बीवी सुधीर कुमार (चीफ, कोल बेनीफिशिएशन), मज़हर अली (चीफ, इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज), राजेश कुमार (चीफ, कैपेबिलिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट), राज अंकुर चीफ, क्वायरी एबी टाटा स्टील के अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे। उन्होंने भी सर दोराबजी टाटा को पुष्पांजलि अर्पित क...