बरेली, सितम्बर 4 -- बरेली। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बरेली के उलेमा ने समाज को अमन और मोहब्बत का पैगाम देते हुए नौजवानों से खास अपील की है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि जुलूसों और मजहबी जलसों में पाकिस्तान द्वारा प्रमोट किया गया नारा "सर तन से जुदा" कतई न लगाया जाए। यह नारा इस्लाम की असल शिक्षा से मेल नहीं खाता और मुल्क की फिजा को खराब करने वाला है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लाम इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देता है। किसी भी तरह का भड़काऊ नारा समाज में नफरत फैलाता है और उसकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। मौलाना ने नौजवानों से अपील की कि वे जलसों और जुलूसों में सिर्फ भारत का तिरंगा झंडा ही फहराएं। तिरंगा हमारी पहचान और शान है। विदेशी मुल्कों जैसे पाकिस्तान, ईरान,...