गिरडीह, जून 16 -- गिरिडीह। सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में जल्द ही आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स (एआई) तकनीक से पढ़ाई शुरु होगी। आईटी के क्षेत्र में रूचि रखनेवाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। बहुत जल्द सर जेसी बोस स्कूल में एआई लैब का उद्घाटन होने वाला है। इस लैब में न सिर्फ यहां की छात्राओं को आर्टिफिसियल इंटेलिजेन्स के जरिये बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा बल्कि इस लैब में रोबोटिक सिस्टम के जरिये भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर मिलने वाला है। लैब का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और तकनीकी सदस्यों के द्वारा सारी आधुनिक मशीन भी मंगवा लिया गया है। मशीनों को फिटिंग करने का भी काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब सिर्फ किताबों और लैब तक सीमित नहीं रहा। यह लोगों के रोजमर्रा...