बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- सर गणेश दत्त के जयंती समारोह में डिप्टी सीएम समेत 3 दर्जन दिग्गजों का कल लगेगा जमावड़ा दर्जनभर विशेषज्ञ चिकित्सक लगाएंगे शिविर, रोगियों को देंगे सलाह शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद आवश्यक उपकरण देने की भी होगी व्यवस्था फोटो : गणेश दत्त : हाईस्कूल गोनावां-पोआरी के प्रांगण में स्थापित सर णगेश दत्त सिंह की आदमकद प्रतिमा। हरनौत, कार्यालय संवाददाता। 13 जनवरी को आयोजित सर गणेश दत्त के जयंती समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत तीन दर्जन दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। दर्जनभर विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर लगाएंगे। वे रोगियों को सलाह देंगे। जबकि, शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद आवश्यक उपकरण देने की भी व्यवस्था की जाएगी। मगही के कविश्रेष्ठ उदयशंकर शर्मा उर्फ कलम बेशर्मी व अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिह...