कच्छ, अक्टूबर 31 -- भारत ने गुरुवार से गुजरात के कच्छ क्षेत्र में अपनी बहुप्रतीक्षित त्रि-सेवा सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज त्रिशूल 2025' की शुरुआत कर दी है। यह अभ्यास सर क्रीक से लेकर कराची तक फैले संवेदनशील सीमावर्ती इलाके में केंद्रित है, जहां भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना अपनी संयुक्त ताकत का पूर्ण प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान ने इस अभ्यास के मद्देनजर अपनी हवाई सीमाओं पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और पूरे सैन्य तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह अभ्यास न केवल भारत की सैन्य तैयारी का प्रदर्शन है, बल्कि पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश भी है कि सर क्रीक क्षेत्र में कोई भी साहसिक कदम इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा।अभ्यास की शुरुआत: त्रि-सेवा का जबरदस्त प्रदर्शन एक्सरसाइज त्रिशूल 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी, जिसमें भारत...