नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी किरदार निभाए हैं। वो हर रोल में छा जाते हैं। पिछले दिनों से गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, सुनीता ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास बताया था। इसी बीच अब गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता ने जो रिएक्शन दिया उसे देखकर सभी हैरान रह गए।पति का नाम सुनते ही सुनीता ने दिया ऐसा रिएक्शन सुनीता आहूजा हाल ही में अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में नजर आईं। इस इवेंट में सुनीता ने रैंप वॉक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में जब सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ पोज दे रही थी, तभी फोटोग्...