देहरादून, अगस्त 18 -- सर। मेरा बेटा मुझे घर से बाहर निकाल रहा है। बेटे द्वारा मुझे और बेटी को परेशान किया जा रहा है। यह शिकायत एक महिला ने जिलाधिकारी सविन बंसल से की जिसके बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एक महिला ने बेटे द्वारा अंगूठा लगाकर सम्पत्ति अपने नाम करवाने की शिकायत की। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन में आज 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें अधिकतर मामले भूमि विवाद सम्बन्धी प्राप्त हुए। इसके अतिरक्त नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन, विद्युत आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने डीएम से गुहार लगाई कि वह गरीब है और पुत्री के साथ ...