बागपत, मई 6 -- सर्व हितकारी इंटर कॉलेज मीतली ने सोमवार को अपने स्थापना के 81 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा० प्रदीप सिंह अध्यक्ष गन्ना विकास समिति रहे, जिन्होंने उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विद्यालय की सराहना की। इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान ठा. छिददा सिंह ने की, जबकि संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने किया। कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा, इंद्रपाल प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, सोपाल सिंह, सुभाष सिंह, जयवीर सिंह, अशोक चौहान, राकेश शर्मा, कपिल आदि उपस्थित रहे।

हिंद...