शामली, अक्टूबर 13 -- सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा शहर के सहारनपुर रोड स्थित एक मैरिज होम में दीपावली पारिवारिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरविंद दृष्टा महाराज, समिति के संरक्षक सुरेंद्र कुमार बंसल और वीरेंद्र सिंघल, संस्थापक गिरधारी लाल नारंग तथा अध्यक्ष मनुज काम्बोज ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर अरविंद दृष्टा महाराज ने कहा कि जीवन दीपक की तरह प्रकाशित हो, हर व्यक्ति के भीतर से विकार दूर हों और सभी सत्कर्म के मार्ग पर चलें। कार्यक्रम में पारिवारिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें तंबोला गेम, सरप्राइज गेम, बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता सहित कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते। मौके पर समिति के स...