शामली, नवम्बर 30 -- नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना को साकार करते हुए सर्व सेवा सम्मान समिति ने रविवार को गांव नोजल के सरकारी प्राइमरी स्कूल नंबर-1 नोजल में विद्यार्थियों को जर्सी एवं टोपे वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने निशुल्क जर्सी वितरण के दौरान समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए किए जा रहे कार्य वास्तव में प्रशंसनीय हैं। कहा कि गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलकर वे आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस अधिकारी आदि बनकर देश-समाज का नाम रोशन कर करे। संस्था द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही स्कूल के लिए बेंच और मेज़ की व्यवस्था की जाएगी।मौके पर अध्यक्ष गिरधारी लाल नारंग, मनुज कांबोज, जगदीश प्रसाद, अजय गर्ग, अंकुर आर्य, संदीप विश्वकर्मा, रवि कु...