रांची, अगस्त 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। कांके स्थित बदलाव ट्रेनिंग सेंटर में सर्व सेवा संघ, कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई। विभिन्न राज्यों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए। खादी ग्राम उद्योग, भूदान तथा एसआईआर के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने चर्चा की, कि 1925 के सितंबर में अखिल भारतीय चरखा संख्या स्थापना बिहार में की गई थी। आज खादी और ग्राम उद्योग जर्जर हो चुका है। खादी संस्थाओं की स्थिति में सुधार लाकर ही बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। निर्णय लिया गया कि बिहार सर्वोदय मंडल खादी संस्थाओं की स्थिति का अध्ययन करेगी और सरकार से उसकी स्थिति के सुधार के लिए ज्ञापन देगी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी में बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष चंद्रभूष...