बिजनौर, फरवरी 25 -- हरिजन बस्ती के लोगों ने जौहर द्वारा पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना एवं वार्ड नंबर 2 के सभासद भाजपा नेता बदर मुनीम वह बस्ती के लोगों ने कांवड़ियों के लिये भंडारे का आयोजन किया। जिसमें बदर मुनीम ने ईओ संदीप सक्सैना का फूल मालाओं से स्वागत किया। जौहर चौक पर सर्व समाज के लोगों ने कंवड़ियोंके लिये सेवा भंडारे में कड़ी चावल, आलू की चाट से शिव भक्तों की सेवा की है। इस अवसर पर मनीश राना, मदन पाल, नीतू आरा मशीन वाला, बदर मुनीम, ज्ञानचंद, धर्मेंद्र, चिंटू, देवेंद्र, नागेंद्र, राजेंद्र, प्रथम, रमन आदि और सर्व समाज के लोगों ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...