रांची, जून 13 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के नवनिर्मित थाना भवन के निकट प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिए चिन्हित भूमि को लेकर खलारी में चल रहा गतिरोध शुक्रवार को खलारी प्रखंड कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित सर्वसमाज की बैठक में सुलझा लिया गया। खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी और विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आपसी सहमति बनी कि सीएचसी का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थल पर ही होगा और मुहर्रम का मेला भी पूर्ववत जारी रहेगा। इससे पहले बुधवार को जब विभागीय अभियंताओं द्वारा भूमि की मापी और मिट्टी की जांच की गई थी,तब सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने चिन्हित भूमि पर आपत्ति दर्ज की थी, जिससे अस्पताल निर्माण को लेकर अनिश्चितता की...