आगरा, अक्टूबर 30 -- न्यू आगरा क्षेत्र स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में कर्मचारियों के गिरोह द्वारा की जा रही हजारों रुपयों की चोरी का खुलासा हुआ है। कई महीनों से गल्ले से रुपए कम निकलने पर प्रबंधन ने सिक्योरिटी को सतर्क किया था। तलाशी के दौरान कर्मचारी प्रदीप के पास रोटी-नेपकिन के बीच Rs.6,500 और जतिन के टिफिन में Rs.1,650 रुपए मिले। सर्व मल्टीप्लेक्स के प्रबंधक रोमित कपूर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रोमित कपूर ने पुलिस को बताया कई दिनों से गल्ले से रुपयों में कम होने की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने सिक्योरिटी को अलर्ट किया। 23 अक्तूबर की रात जब सिक्योरिटी ने जांच की, तो पोल खुल गई। कर्मचारी प्रदीप के पास 6,500 और जतिन के टिफिन में Rs.1,650 रुपए मिले। पूछताछ में पता चला कि ये दोनों अकेले नहीं, बल्कि रोहित, अरुण,...