चतरा, अप्रैल 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान टंडवा के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं संचालन सुमन भारतीय ने किया। बैठक में पहलगांव हमला की घटना को देखते हुए भगवान परशुराम जयंती पर निकलने वाली टंडवा में शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के टंडवा स्थित कार्यालय में ही भगवान परशुराम जयंती विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं आरती कर मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक ईश्वर दयाल पांडेय के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच अपने विचार को रखते हुए समाज में एकता और आधुनिकता के दौर में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से शिक्षा पर जोर देते हुए टंडवा पंडा टोली निवासी गोवि...