चतरा, अप्रैल 28 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के तिवारीडीह में सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास और एकजुटता को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर वातावरण के निर्माण की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों का कर्तव्य है कि वे आने वाली पीढ़ियों का सही दिशा में मार्गदर्शन करें और उन्हें एक आदर्श वातावरण प्रदान करें। बैठक में समाज की मजबूती और जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर भी गंभीर मंथन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...