मुजफ्फर नगर, जून 17 -- सर्व ब्राह्मण महासभा के 12वें स्थापना दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल उमादत्त शर्मा, सीएमओ सुनील तेवतिया द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि मानव कल्याण के लिए रक्तदान अत्यंत आवश्यक है और सभी को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में 73 यूनिट का रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष हरीश गौतम व जिलाध्यक्ष युवा लक्ष्मण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उमादत्त शर्मा को रालोद का प्रदेश महासचिव नियुक्त होने...