धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सर्वधर्म सामुहिक विवाह समिति की बैठक प्रदीप सिंह जी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में धनबाद बस स्टैंड को लेकर चर्चा की गई। कहा कि बस स्टैंड को कतरास ले जाना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। यह धनबाद की जनता के साथ अन्याय होगा। रेलवे स्टेशन से 22 किलोमीटर दूर आइएसबीटी को नहीं बनाना चाहिए जबकी वर्तामान में जहां बस स्टैंड है वहीं पर प्रर्याप्त जमीन है। इसलिए यहीं पर डेवलप कर आइएसबीटी का निर्माण करना चाहिए। यही व्यवस्था पूरे जिले के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...