अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं कोयला राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर रविवार को मैरिस रोड धर्मपुर कोर्टयार्ड में श्रद्धांजलि देने को सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से आयोजित प्रार्थना सभा में हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के धर्म गुरुओं ने अपने धर्म के अनुसार श्रीप्रकाश जायसवाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। विवेक बंसल ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल मेरे बड़े भाई तुल्य थे। वह ज़मीन से जुड़े हुए राजनेता थे। इस मौके पर पं० विष्णु दत्त शास्त्री, क़ाज़ी मोहम्मद इदरीस, सरदार गुरजीत सिंह, रेवरेंट दारा सिंह, डा राजेश अग्रवाल, सरदार दलजीत सिंह, शहर अध्यक...