बलिया, फरवरी 24 -- बलिया। सर्वोदय विद्यालय बस्तौरा में प्रवेश के लिए 28 फरवरी से ऑनलाइन फार्म भरा जायेगा, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी और उसी आधार पर प्रवेश के लिए कक्षा छह, सात, आठ और नौ के बच्चों का चयन होगा, जबकि 11वीं में प्रवेश 10वीं के प्राप्त मेरिट के आधार पर होगा। छात्रों के लिए स्कूल में आवासीय सुविधा के साथ सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...